मिथिला हिन्दी न्यूज :- भाजपा सांसद वरुण गांधी के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।सोमवार को टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी दिल्ली के दौरे पर हैं। इस दौरे के दौरान वरुण गांधी के टीएमसी में शामिल होने के कयासों पर मुहर लग सकती है। टीएमसी के एक नेता के अनुसार वरुण गांधी भाजपा से काफी नाराज चल रहे हैं और वो टीएमसी के संपर्क में हैं।वरुण ने बीते दिनों में जिस तरह के ट्वीट कर बीजेपी और मोदी सरकार को निशाने पर लिया, इससे उनके कांग्रेस में जाने की भी अटकलें लगने लगीं। यह भी कहा गया है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इसके लिए कोशिश कर रही हैं। लेकिन यह कोशिश अभी तक तो कम से कम सिरे चढ़ते नहीं दिखाई दी है। ममता बनर्जी सोमवार को दिल्ली आ रही हैं और बताया जा रहा है कि इस दौरान वरुण गांधी की उनसे मुलाक़ात हो सकती है। टीएमसी के नेताओं का कहना है कि ममता का यह दिल्ली दौरा बेहद अहम है। दरअसल, वरूण गांधी पिछले काफी समय से बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं और अकसर वह अपने बयानों से बीजेपी और बीजेपी की केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बताया जा रहा है कि वरूण गांधी की नाराजगी की सबसे बड़ी वजह केन्द्र सरकार के कैबिनेट विस्तार में जगह न मिलना है.