मिथिला हिन्दी न्यूज :- रेलवे में नौकरी चाहिए तो आवेदन करने का सही मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने ईस्टर्न रेलवे में ग्रुप सी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती खासतौर पर स्पोर्ट्स पर्सन के लिए निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पूर्वी रेलवे की आधिकारिक साइट er.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।दरअसल बोर्ड की तरफ से ग्रुप सी लेवल 2 और 3 के लिए पूरे 16 रिक्तियों पर आवेदन मांगा गया है तो वहीं, लेवल 4 और 5 के लिए 5 रिक्तियां निकाली गई परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी.आवेदन से पहले छात्र रिक्तियों के लिए मांगे गए जरुरी जानकारी को अच्छे से जरुर पढ़ें. रिक्तियों की जानकारी, योग्यता, पात्रता जैसे जरुरी चीजों का पूरा अध्ययन जरुर करें. हम यहां इससे जुड़ी कुछ जानकारी दे रहे हैं.