मिथिला हिन्दी न्यूज :- आज ही के दिन दरभंगा की धरती पर पहला यात्री विमान आज ही के दिन 8 नवम्बर 11 बजकर 5 मिनट पर लैंड किया. स्पाइस जेट का विमान बोइंग 737-800 (SG 496) ने आज बेंगलुरु से दरभंगा के लिए उड़ान भरी थी। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत देश में दरभंगा सहित 63 शहरों में एयरपोर्ट खोले गए थे. इन 63 एयरपोर्ट्स में यात्रियों के आने-जाने के मामले में दरभंगा हवाई अड्डा लगातार नंबर वन पर है.1 साल में ही दरभंगा एयरपोर्ट ने यात्रियों के मामले में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. दरभंगा एयरपोर्ट ने हवाई यात्रियों के मामले में देश के 63 नए एयरपोर्ट्स को पीछे छोड़ दिया है.एयरपोर्ट बन जाने से मिथिलांचल का कारोबार भी बढ़ा है. इस बार कार्गो विमान से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लोगों ने मिथिलांचल की शाही लीची का स्वाद चखा. बेंगलुरु का धनिया पत्ता यहां अपनी खुशबू बिखेर रहा है।