मिथिला हिन्दी न्यूज :- देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने आज एक बैठक बाद कहा कि सोमवार से दिल्ली के सभी स्कूल एक हफ्ते के लिए बंद रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली के सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम यानी घर से ही काम करेंगे. इसके अलावा प्राइवेट गाड़ियों को बंद करने पर विचार हो रहा है. साथ ही सोमवार से तीन दिन कंस्ट्रक्शन गतिविधियां बंद रहेंगी। बता दें कि मानसून की विदाई के बाद बनी मौसमी परिस्थितियों और दीवाली पर फोड़े गए पटाखों के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के आसपास बना हुआ है। दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश ऐसे ही हालात हैं।