मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार सरकार ने पेंशनभोगियों कोबड़ा तोहफा दिया है. पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ता अब 28 से बढ़ाकर 31 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता वेतन और पेंशन के तौर पर इस साल जुलाई महीने से ही मिलेगा। वहीं छठे वेतनमान वाले कर्मियों को सात प्रतिशत अधिक महंगाई भत्ता दिया जाएगा। 1 जुलाई 2021 के प्रभाव से सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई।