पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी जिले के बासोपट्टी में कोविड वैक्सीनेशन में स्वास्थ्य विभाग को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब यूनिसेफ की टीम के द्वारा वैक्सीन लेनें से मना कर रहे लोगों को मनाने उसके घर पहुंच गया।बताते चले कि स्थानीय प्रखंड अन्तर्गत डामु पंचायत के चानन गांव के अल्पसंख्यको के द्वारा कोरोना का टीका लेनें से मना कर दिया गया था। स्थानीय स्वास्थ्य आधिकारियों के द्वारा कई बार टीका लेनें के लिए जागरूक किया गया परंतु संतोषजनक परिणाम नहीं निकल रहा था।
फिर चिकित्सा प्रभारी डा० सुमन्त कुमार के द्वारा इसकी सूचना जिला को दिया गया।इनकार परिवार की सूचना मिलते ही जिला से यूनिसेफ की टीम एसएमसी प्रमोद कुमार झा के नेतृत्व में डामु पहुचकर इनकार अल्प संख्यकों को समझाने लगे। टीका के प्रति उनका जो भी भ्रम था, उसे दूर करने लगे। इसका असर भी सकारात्मक रहा और सौ से ऊपर इनकार लाभार्थियों ने अपना टीकाकरण करवाया। यूनिसेफ टीम में एसएमसी प्रमोद कुमार झा के साथ बीएमसी आफताब आलम एवं दिनेश सिंह मौजूद थे।वही स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रखंड स्वास्थ्य प्रभारी डा० सुमन्त कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रंजीत कुमार मंडल, केयर इंडिया से छेदी कुमार, एमओ डा० अरुण कुमार मंडल, एएनएम मीणा कुमारी एवं स्थानीय आशा कर्मी, सेविका मौजूद थी।