अपराध के खबरें

पुपरी के मनोज ने जीता मिक्स मार्शल आर्ट में सिल्वर मेडल

बादल राज
 बिहार, सीतामढी (मिथिला हिंदी न्यूज ) सीतामढ़ी  के पुपरी शहर के सिंगियाहि रोड निवासी व रेलवे कर्मचारी लालमोहन ओराव  के पुत्र “आर्यन कुजुर” (मनोज) ने बैंगलोर में आयोजित “ऑल इंडिया मिक्स मार्शल आर्ट फ़ेडरेशन” में  बिहार की ओर से  प्रतिनिधित्व करते हुए महाराष्ट्र व नागालैंड के दमदार खिलाड़ियों को पराजित कर सिल्वर मेडल का ख़िताब अपने नाम किया और इसी के साथ जीत का परचम लहरा कर बिहार का नाम रोशन किया।  विदित है कि आर्यन कुजूर उर्फ मनोज विगत कई वर्षों से मुंबई में रहकर मार्शल आर्ट की तैयारी कर रहे थे हालाँकि  वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है साथ मे खेल कूद में भी ज्यादा रुचि होने के कारण शहर स्थित लालचंद मदन से मैट्रिक कर वे मुंबई चले गए जहां मार्शल आर्ट क्लास जॉइन किया फिर बिहार की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए ऑल इंडिया  मिक्स मार्शल आर्ट में भाग लिया जो बैंगलोर में आयोजित किया था जिसमे मनोज कुमार ने महाराष्ट्र व नागालैंड के दमदार खिलाड़ियों को पराजित कर सिल्वर मेडल का खिताब अपने नाम कर बिहार का नाम रौशन किया।प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य विश्व मंच पर मार्शल आर्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करना है। वहीं मेडल जीतने की खुशी में रौशन कुमार,प्रभात कुमार सावन ,दीपक कुमार,रौशन यादव इत्यादि लोगो ने कॉल के माध्यम से  बधाइयां दी ।
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live