मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट उपचुनाव की मतगणना ठीक आज सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। दरभंगा के महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामनगर में मतगणना हो रही है। मतगणना स्थल पर आरजेडी, जेडीयू सहित सभी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद हैं। कुशेश्वरस्थान में नौवें राउंड की मतगणना के आधार पर 7501 वोटों से जदयू आगे है। जदयू के अमन भूषण हजारी को 25 हजार 068 मत मिले हैं। राजद प्रत्याशी गणेश भारती को अब तक 17 हजार 567 मत मिल गए हैं।