प्रिंस कुमार
पताही प्रखंड के बखरी गांव के डॉ• मनोज कुमार वर्मा के आवास पर शनिवार को भगवान चित्रगुप्त की पूजा हुआ , पूजा को लेकर भगवान चित्रगुप्त की भब्य प्रतिमा बनाया गया था, साथ ही भगवान चित्रगुप्त सहित उनके वंशज का प्रतिमा स्थापित किया गया है , स्थानीय पंडित मनोज पांडेय के मंत्र उच्चारण के बीच कायस्थ समाज के लोगों ने एक साथ बैठकर, भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना किया मौके पर सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के डॉ सुजीत रंजन , चुनचुन प्रसाद , विनय प्रसाद वर्मा , मनोज कुमार वर्मा , तारकेश्वर प्रसाद , प्रभात गुंजन सहित सैकड़ो श्रद्धालू उपस्थित थे।