मिथिला हिन्दी न्यूज :- पटना के गांधी मैदान में 27 अक्तूबर, 2013 को पीएम नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट में आज एनआइए कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. अपना जजमेंट पढ़ने के बाद जज गुरविंदर सिंह ने सभी दोषियों को सजा का ऐलान किया. एनआईए कोर्ट ने 4 को फांसी की सजा और 2 को उम्र कैद की सजा सुनाई है. वहीं 2 अन्य दोषियों को 10-10 साल की सजा दी गई है और 1 दोषी को 7 साल की सजा दी गई है ।।
फाँसी - नोमान अंसारी ,हैदर अली उर्फ अब्दुल्लाह उर्फ ब्लैक ब्यूटी,मो. मोजिबुल्लाह अंसारी,इम्तियाज अंसारी उर्फ आलम।
उम्र कैद -उमर सिद्दकी,अजहरूद्दीन।
फिरोज आलम,अहमद हुसैन - 10 साल,
इफतिखार आलम 7 साल