मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के जेलों में एक बार फिर छापेमारी की गई है. प्रदेश के अधिकतर जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरु की गई है। वैशाली, मोतिहारी, बक्सर और मुजफ्फरपुर में छापेमारी की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया है। सुबह सुबह मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की गयी। एक साथ बिहार के कई जेलों में की गयी छापेमारी से जेल परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।जेल में छापेमारी के दौरान किसी प्रकार का सामान बरामद नहीं किया गया।मोतिहारी सेंट्रल जेल में भी छापेमारी की गई है.बताया जा रहा है कि जेल के भीतर सभी वार्डो को खंगाला गया. इस औचक छापेमारी से जेल में हड़कंप मचा हुआ है।