मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार की सुबह दुग्ध सेंटर के संचालक सर्वेश ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के रहुआ गांव निवासी सर्वेश ठाकुर (50) सुबह अपने दुग्ध सेंटर पर काम कर रहे थे तभी तभी बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी है। सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल से आठ खोखा बरामद किया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।बता दें कि बीते साल 25 अगस्त की शाम दुग्ध संचालक सर्वेश ठाकुर को बदमाशों ने गोली मार दी थी. घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए वारिसनगर पीएचसी ले गए थे जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था. वहां नर्सिंग होम में डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन कर पेट से गोली निकाली गई थी. घटना को लेकर सर्वेश ठाकुर ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने गांव के ही अमरज्योति ठाकुर व उसका पुत्र आनंद कुमार उर्फ कुणाल, अमन कुमार उर्फ राजा को आरोपित किया था।