मिथिला हिन्दी न्यूज :- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की शुक्रवार को तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद राजद नेता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक शुगर लेवल में काफी गिरावट होने के कारण उन्हें दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आइसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।दरअसल, लालू प्रसाद यादव अपनी नासाज तबीयत के चलते पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। उन्हें एम्स के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है। दिल्ली रवाना होने से पहले लालू यादव ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने नीति आयोग कि रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि नीति आयोग की रिपोर्ट में राज्य शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक में पिछड़ रहा है। विकास का नारा देते थे, अब ये रिपोर्ट आई है। अब तो इस रिपोर्ट के बाद नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में को डूब जाना चाहिए।"