पप्पू कुमार पूर्वे
बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महीनाथपुर पंचायत के दुहबी जानकीनगर के बीच में स्वामी विवेकानंद विधालय के बगल में एक युवक को हत्या करके धान के बोझा में छुपा दिया गया था।परिजनों ने टायर जलाकर छतौनी NH 104 को जाम कर घंटो तक रौष प्रदर्शन किया।मृतक की पहचान अनिल साह के 27 वर्षीय पुत्र मनीष साह के रूप में की गई।घटना की सूचना बासोपट्टी थाना पुलिस को दी गयी।बासोपट्टी थाना ने परिजन को शव को पोस्टमार्टम करने एवं सड़क का जाम खत्म करने के लिए समझा रहा था फिर भी स्थानीय लोग पुलिस के साथ नोक झोंक पर उतारू हो गया था।जिसके बाद हरलाखी थाना पुलिस एवं देवधा थाना पुलिस पहुँची।सभी थानों की पुलिस ने काफी परिजन को मानने की कोशिश की।परंतु पुलिस का बात परिजन नही माना।तत्पश्चात पुलिस ने परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों को खदेड़ कर शव को अपने कब्जे में लिया और सरकारी गाड़ी में ही शव को रखकर पोस्टमार्टम के निकली।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।जांचों उपरांत पुलिस इस घटना में शामिल अपराधी का गिरफ्तार कर लेगी।मृतक के पिता ने बताया कि पहले से ही गांव के ही व्यक्ति से नोकझोंक चल रहा था।पुलिस प्रशासन से मांग है कि इस घटना में जो भी अपराधी शामिल है उसे तुरंत से तुरंत गिरफ्तार किया जाए।