पंचायत प्रतिनिधियों को भी जनप्रतिनिधियों के तरह मिले पेंशन - सुधांशु रंजन
मिथिला हिन्दी न्यूज :- मशरक प्रखण्ड के सभी पंचायतो में नवनिर्वाचित पँचायत प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह राजद के संभावित उम्मीदवार और भावी विधान पार्षद सुधांशु रंजन की देखरेख में आयोजित हुआ । प्रखण्ड के गंगौली , सेमरी , मदारपुर , नवादा, जजौली ,दुरगौली , बहरौली , अरना ,बंगरा , कवलपुरा , डूमरसन पँचायत में आयोजित समारोह के दौरान नवनिर्वाचित मुखिया , सरपंच , पँचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य को सम्बोधित करते हुए सुधांशु रंजन ने कहा कि अन्य जन प्रतिनिधियों की तरह पँचायत प्रतिनिधियों को भी पेंशन मिले । इसके लिए सदन में आवाज उठा चुका है । हर पँचायत में पँचायत सरकार भवन सरकार की प्राथमिकता में है । गाँव की सरकार को व्यापक अधिकार एवं संसाधन मिलना तय है । सम्मान समारोह में उपस्थित सभी पँचायत प्रतिनिधियों को शॉल देकर सम्मानित करते हुए ने जीत की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो प्रतिनिधि समारोह में किसी कारण से शामिल नही हो पाए है उनके घर तक जाकर बधाई एवं सम्मान दूंगा।
समारोह का संचालन पूर्व पार्षद वशिष्ठ कुमार ने किया । मौके पर मुखिया अजीत सिंह , मुखिया अनिल ठाकुर , मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव , मुखिया बच्चालाल साह , मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह , सत्येंद्र सिंह , संतोष सिंह , दिलीप कुमार सिंह , चंद्रशेखर सिंह , सरपंच डॉ फुलेश्वर राय , सरपंच प्रतिनिधि अनिल सिंह , वार्ड सदस्य उमेश सिंह , मुकेश बाबा के अलावे अन्य गणमान्य लोग सभी स्थल पर उपस्थित थे। जबकि इंजीनियर श्री राय के साथ जुगल किशोर राय , नंदकिशोर पांडेय , कुमार रजनीश पांडेय उर्फ झुना पांडेय , मजिस्टर सिंह , रामबीरेश राय , मुना राय , संजय सिंह ,हरिकिशोर सिंह , धर्मेन्द्र पांडेय , उमेश कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, रितेश कुमार सिंह सहित अन्य थे।