अपराध के खबरें

जयनगर पुलिस ने अभियान चला बॉर्डर निकट पकड़ा भारी मात्रा में शराब,धंधेबाज महिला गिरफ्तार

पप्पू कुमार पूर्वे 
मधुबनी जिला के जयनगर में थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में रविवार की अहले सुबह शराब धंधेबाज के खिलाफ अभियान चलाया। तथा इंडोनेपाल से सटे बलुआटोल में भारी मात्रा में नेपाली देशी व विदेशी शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को पकड़ा। हालांकि पुलिस की भनक मिलते ही दो धंधेबाज भागने में सफल रहे। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि इंडोनेपाल बॉर्डर इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया। बलुआटोल स्थित घुरन चौधरी के घर पर छापेमारी किया गया। जहां से 15 बोरा तथा एक कार्टून में रखे भारी मात्रा में नेपाली देशी व विदेशी शराब बरामद हुआ। तथा मौके से गृहस्वामी की धंधेबाज पत्नी ललिता देवी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि प्रमोद चौधरी व घुरन चौधरी फरार हो गये। जिसको पकड़ने किया जा रहा है। जब्त शराब में 585 लीटर नेपाली देशी करीब 2 हजार बोतल तथा 60 लीटर विदेशी करीब 2 सौ बोतव शराब शामिल है। छापेमारी दल में एसआई सुप्रीया कुमारी,सर्वेश कुमार झा,समेत अन्य अधिकारी व पुलिस के जवान शामिल थे। एएसपी डा. शौर्य सुमन ने कहा निरंतर शराब धंधेबाज के खिलाफ अभियान चलायी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live