मिथिला हिन्दी न्यूज :- दरभंगा के सिमरी में एक जीजा साली के रिश्तों को लेकर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जीजा ने विवाहित साली के कमरे में घुस कर उसके कपड़े उतार दिए और वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की लगातार धमकी देता रहा और आखिरकार वायरल भी कर दिया। पीड़िता ने जब इसकी शिकायत थाने में की तो है। पर सभी सहमे हुए हैं। उन्हें अनहोनी की चिंता सता रही है। सहमी पीड़िता ने पुलिस को आवेदन देते हुए पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई हैं। साली ने आरोप लगाया है कि जीजा ने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए गलत तरीके से छूआ और उसके कपड़े को उतार कर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वह शादीशुदा है लेकिन उसका जीजा फिर भी उस पर बुरी नजर रखता है। जब वह उसे रोकती है तो कई तरह की धमकी देता है।उसने बताया कि पिछले दिनों वह मायके में थी। अचानक जीजा नूर आलम वहां आ धमका और साली के कमरे में घुस गया। उसके सिर पर जैसे खून सवार था। उसने युवती के कपड़े उतार दिए और वीडियो तैयार करने लगा। इधर प्रशासन हर ऐंग्लस जांच कर रही है।