नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा : हिसुआ पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र पर इस बार पुरे जिला का निगाहें होगी, क्योंकि यहां कई प्रभावशाली नेताओं की प्रतिष्ठा दाव पर होगी । यहां कई दिग्गज के प्रत्याशियों चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में हिसुआ पश्चिमी से जिला परिषद उमेश यादव ने अपनी दमदार दावेदारी पेश करते हुए मतदाताओं को गोलबंद और एकजुट करने के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है । जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र के मतदाताओं का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है ।
उन्होंने अपना चुनाव चिन्ह " प्रेशर कुकर " के साथ क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ पैदल भ्रमण कर वे लोगों से मिल रहे हैं तथा ईवीएम का नमूना दिखाकर क्रम संख्या-06 पर बटन दबाकर मतदान करने का अपील किया । शुक्रवार को उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र हिसुआ पश्चिमी के कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं के बीच गांव में जनसंपर्क किया। हालांकि इस दरम्यान जनता ने जिंदाबाद का नारा भी लगाया और उनका स्वागत तथा अभिनंदन करते हुए अपना एक -एक बहुमूल्य वोट देने का वादा किया। उन्होंने कहा हम क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे, सबको साथ लेकर चलेंगे और सबका विकास करेंगे । मैं बिना भेदभाव का राजनीति के साथ क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगा । यह क्षेत्र सुखी और समृद्ध होगा। हम शिक्षा स्वास्थ्य और खेल को अपने क्षेत्र में बढ़ावा देकर एक आदर्श क्षेत्र बनाएंगे । उन्होंने कहा आपलोग बिना किसी के प्रलोभन और दबाव में आकर मतदान करें और हमें मौका जरूर दें । उन्होनें कहा जनता मालिक हैं हम जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे ।
हालांकि यहां से कुल 14 जिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ।