अनूप नारायण सिंह
छपरा। सारण के पंचायत प्रतिनिधियों का मान सम्मान का हर हाल में रक्षा होगा यह कहना है विधान परिषद पंचायती राज संभाग सीट के राजद के संभावित प्रत्याशी सुधांशु रंजन का। चुनाव परिणाम आने के साथ ही साथ सुधांशु रंजन में पंचायत वार पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह कर चुनावी रणनीति शुरू कर दी है। छपरा जिले के जितने भी पंचायतों का अभी तक चुनाव परिणाम आया है लगभग सभी पंचायतों में सम्मान समारोह के बहाने सुधांशु रंजन दस्तक दे चुके हैं वे पंचायत प्रतिनिधियों से मिलते है उन्हें सम्मानित करते हैं उनकी बातों को सुनते हैं तथा उनसे आशीर्वाद मांगते हैं। प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए सुधांशु रंजन ने कहा कि चुनाव में हार जीत से बड़ा होता है नीति नियम और सजगता वे राजद के कार्यकर्ता हैं इस कारण से राजद के संभावित उम्मीदवार है छपरा उनकी की जन्मभूमि और कर्म भूमि है इसलिए यहां के लोगो की समस्या को अच्छी तरह से समझते हैं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अन्याय होता आया है उन्हे न मानदेय मिलता है न सरकारी योजनाओं में पदाधिकारी उचित मान सम्मान देते हैं छपरा के पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें विधान परिषद भेजने का काम किया कि उनके मान-सम्मान की रक्षा की जाएगी।