नवादा : जिले के नरहट प्रखंड अन्तर्गत छोटा शेखपुरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी निवर्तमान मुखिया इशरत बानो ने चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद अपने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क और मेल-मिलाप शुरू कर अपने पक्ष में मतदान के लिए अपील कर रही हैं । नौवें चरण में होने वाले मतदान में उन्होंने अपने पंचायत वासियों से मिलकर क्रम संख्या -1 पर "मोतियों का माला" छाप चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर मतदान करने का आग्रह किया। शुक्रवार को वे अपने पति पूर्व मुखिया मोहम्मद हामिद के साथ पंचायत क्षेत्र के कई गांवों में जाकर अपने पक्ष में वोट मांगा। उन्होंने समर्थकों के साथ पंचायत क्षेत्र में घूमकर मतदाताओं से जीत दिलाने का आशीर्वाद लिया । इस दौरान पंचायत से सैकड़ों महिला एवं पुरुष साथ- साथ चल रहे थे। सभी लोगों ने एक स्वर में इशरत बानो को जिताने का संकल्प लिया और उन्हें फूल- मालाओं से लाद दिया । पूर्व मुखिया मोहम्मद हामिद ने कहा कि हम और मेरी पत्नी ने विगत 20 वर्षों से इस पंचायत का सेवा करते आ रहे हैं । आप लोगों का मान- सम्मान और प्यार पाकर अपने अपने पंचायत क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ा । हमारे पंचायत में जो काम बाकी रह गया है ,वह काम हम वादे के साथ चुनाव जीतते हीं पूरा करेगे। हमने आप सभी मतदाताओं का आशीर्वाद पाकर क्षेत्र के विकास में समर्पित रूप से काम किया है । आप सभी के प्यार और समर्थन हमें इस बार भी मिलेगा तो पंचायत क्षेत्र का चौमुखी विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। लोगो ने जिंदाबाद का नारा भी लगाया। लोगों का अभिनंदन करते हुए इशरत बानो ने अपने पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया और जनसमर्थन मांगा ।