पप्पू कुमार पूर्वे
हर वर्ष की भांति इस बार भी मधुबनी के नवटोली गॉव मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माँ काली की पूजा आराधना की जा रही है।आपको बता दे की नवटोली मे यह पूजा पिछले 32 वर्षो होती आ रही हैं। यह पूजा स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से होती हैं।इस पूजा की तैयारियों में श्रद्धालु नवरात्रि के बाद से ही जूट जाते हैं। माँ काली की पूजा दीपावाली की रात से ही शुरू हो जाती है। यह पूजा तीन दिनो तक होती है। चौथे दिन मां काली की विसर्जन की जाती है। यहां आरती का विशेष महत्व है। इसमे भाग लेने के लिए गाव व आस-पास के लोगो की भीड़ उमड़ी रहती हैं। यहाँ सच्चे मन से पूजा करने पर मनोकामनाएं पूरी होती है।गाव के लोग जो बाहर प्रदेश में रहते है, वो माँ काली के पूजा दस दिन पहले की आपने गांव काली पूजा में भाग लेने के लिए घर आ जाते है।कमिटी के सदस्यों ने बताया की पूजा मे सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है।