हिसुआ से संजय वर्मा की रिपोर्ट
नवादा : जिले में आठवें चरण में नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत से 8 नंबर वार्ड से वार्ड सदस्य जितेंद्र कुमार दूसरे बार परिणाम घोषित हुए हैं।8 नंबर वार्ड के मतदाताओं ने बताया की हम जितेंद्र कुमार को दूसरे बार जिताए है। क्योंकि पांच साल हमलोग के साथ मिलजुलकर काम किया है। वही जितेंद्र कुमार ने कहा की वार्ड के जनता ने दूसरी बार अपने बहुमूल्य वोट देकर जिताया है हम इनपर खरा उतरने का काम करेगे। और अपने वार्ड में जो काम किए हैं उसका मजदूरी वार्ड के जनता देने का काम किया है।मैं उनका सदा आभारी रहूंगा और आगे दुख सुख में हरदम साथ निभाने का काम करेगे।