- रेलवे स्टेशन पर टीका लेकर कोविड के खतरों से हुई सुरक्षित
- युवाओं से की कोविड टीकाकरण की अपील
सुरक्षित पर्व त्यौहार मनाने एवं कोविड के ख़तरों से बचने के लिए टीकाकरण आवश्यक है। यह कहना है बापूधाम रेलवे स्टेशन मोतिहारी में टीकाकरण कराने आई युवती स्नेहा कुमारी का। स्नेहा शहर के रघुनाथपुर की निवासी हैं। साथ ही एक शिक्षित युवती हैं। उन्होंने बताया कि मैंने कोविड की दूसरी डोज़ ले ली है। ताकि सुरक्षित तरीके से बिना कोविड के भय के पर्व त्यौहार मना सकूँ। क्योंकि कोविड से बचने के लिए टीकाकरण एक सुरक्षा चक्र की तरह है। कोविड की दूसरी डोज़ लेने के कुछ दिनों बाद हमारे शरीर में एंटीबॉडी का निर्माण होता है। इसके बाद हमारा शरीर कोविड के वायरस से लड़ने के लिए तैयार होता है। इसलिए टीकाकरण से बेहतर उपाय नहीं है। जिले में सभी जगहों पर टीका उपलब्ध है। टीकों में किसी प्रकार का फर्क न करें। कोविड 19 का टीका अवश्य लें व आनेवाले कोरोना वैरियंट से खुद के साथ परिवार समाज को सुरक्षित करें।
युवाओं से की कोविड टीकाकरण की अपील:
स्नेहा ने कहा कि पर्व त्यौहार के अवसर पर मार्केटिंग या बाहरी कार्य करते समय भी कोविड से संक्रमित होने का ख़तरा बना रहता है। इसलिए कोविड से बचाव को मैं लगातार अपने सम्पर्क के लोगों से कोविड टीकाकरण कराने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए जागरूक करती हूं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को भी धन्यवाद करती हूं कि सरकार काफी प्रचार प्रसार एवं जागरूकता के माध्यम से कोविड टीकाकरण करा रही है, जिसके कारण अब लोग सुरक्षित हो रहे हैं।
जगह जगह जाँच के साथ हो रहा है टीकाकरण:
सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार ने बताया कि- जिले को कोविड 19 से बचाव, के साथ ही सुरक्षित रूप से त्यौहार मनाने को लेकर अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासियों की रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के पास कोविड टेस्टिंग के साथ टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 की सम्भावित तीसरी लहर से बचाव के लिए कोविड की जाँच, टीकाकरण के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक है । सही समय पर कोविड टीकाकरण की दोनों डोज़ लेना बहुत जरूरी है। तभी आपका परिवार, समाज सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा टीकाकरण से बचे लोगों को टीकाकरण कराना आवश्यक है । टीकाकरण के बाद भी पूर्णरूपेण सुरक्षित रहने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। यथा- मास्क का उपयोग करें, यथा संभव घर में रहें, भीड़- भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, दो व्यक्तियों को बीच दो गज की दूरी बना कर रखें। नियमित अंतराल पर अपने हाथ साबुन से धोएं तथा कोरोना के कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1800-3456-624 या 06252-242418 पर संपर्क करें।
बापूधाम रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण टीम में एएनएम रिम्भू कुमारी, सुष्मिता कुमारी, डाटा ऑपरेटर कृष्णा कुमार के साथ रेल पुलिस प्रशासन की टीम उपस्थित थी।