नवादा से आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा : हिसुआ पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र पर इस बार पुरे जिला का निगाहें होगी, क्योंकि यहां कई प्रभावशाली नेताओं की प्रतिष्ठा दाव पर होगी । यहां कई दिग्गज के प्रत्याशियों चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। ऐसे में हिसुआ पश्चिमी से जिला परिषद प्रत्याशी आभा देवी ने अपनी दमदार दावेदारी पेश करते हुए। मतदाताओं को गोलबंद और एकजुट करने के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है । जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्र के मतदाताओं का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है ।
उन्होंने अपना चुनाव चिन्ह मक्का छाप के साथ क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ पैदल भ्रमण कर वे लोगों से मिल रहे हैं, तथा ईवीएम का नमूना दिखाकर क्रम संख्या-05 पर बटन दबाकर मतदान करने का अपील किया । मंगलवार को उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र हिसुआ पश्चिमी में अपनी जेठानी हिसुआ विधायक नीतू देवी के साथ तूंगी पंचायत के कई गांवों का दौरा कर मतदाताओं के बीच गांव में जनसंपर्क किया। मतदाताओं ने अपना एक -एक बहुमूल्य वोट देने का वादा किया। उन्होंने कहा हम क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे, सबको साथ लेकर चलेंगे और सबका विकास करेंगे । मैं बिना भेदभाव का राजनीति के साथ क्षेत्र के मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयास करूंगी। यह क्षेत्र सुखी और समृद्ध होगा। हम शिक्षा स्वास्थ्य और खेल को अपने क्षेत्र में बढ़ावा देकर एक आदर्श क्षेत्र बनाएंगे । उन्होंने कहा आपलोग बिना किसी के प्रलोभन और दबाव में आकर मतदान करें और हमें मौका जरूर दें । उन्होनें कहा जनता मालिक हैं ,हम जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे । ऐसे इस क्षेत्र में उमेश यादव, वीरेंद्र सिंह, वीणा देवी, अश्विनी यादव, चन्द्रमौलेश्वर सिंह जैसे कई दिग्गज प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ।