मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के कई जिले में जहां एक तरफ छठ पर्व के बाद कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं बाजारों व सड़कों पर शहरवासियों की भीड़ और लापरवाही बढ़ती ही जा रही है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ते ही लोग बचाव के लिए बरती जा रही सावधानियों के प्रति लापरवाह होते जा रहे हैं।बाजारों में छट पर्व के घाट पर जुटे लोग न तो दो गज दूरी का ध्यान रख रहे और न ही मास्क लगाना जरूरी समझ रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस अटैक कर सकता है। जरूरत जागरूकता और सतर्कता बरतने की है। सड़क पर बड़ी संख्या में ऐसे लोग मिल जाते हैं जिनके मास्क गले में होते हैं या होते ही नहीं हैं। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। घटो पर लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। दुकानों पर बिना मास्क लगाए अधिकतर लोग खरीदारी कर रहे हैं। कई दुकानदार भी मास्क नहीं लगाए होते हैं। भीड़ होने पर दो गज दूरी का नियम भी टूट जा रहा है।