मिथिला हिन्दी न्यूज :- मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को फिर से दिवाली का गिफ्ट दिया है।उनका महंगाई भत्ता अब सीधे 7 फीसदी फिर से बढ़ाई है ।इस बढ़ोतरी से उनकी सैलरी में इजाफा होगा। इतना ही नहीं पांचवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर वेतन पा रहे केंद्रीय स्वायत्तशासी निकायों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी बढ़ाया गया है.कब से लागू मानी जाएगी बढ़ोतरी वित्त मंत्रालय की ओर से जारी मेमोरेंडम में कहा गया है कि यह बढ़ोतरी 15 जुलाई 2021 से लागू मानी जाएगी. छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन पाने वाले केंद्र सरकार और केंद्रीय स्वायत्तशासी निकायों के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी के 189 फीसदी से बढ़ाकर 196 फीसदी कर दिया गया है।