मिथिला हिन्दी न्यूज :- भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है और तीसरा मैच जीतकर कीवी टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है और आखिरी मैच में कई युवा चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद है. पिछले दो मैचों में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल ने डेब्यू किया था. तीसरे मैच में आवेश खान डेब्यू कर सकते हैं. उनके अलावा सीनियर गेंदबाज युज़वेंद्र चहल को भी आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग-11 रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव/ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत/ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार/आवेश खान, दीपक चाहर, हर्षल पटेल।
न्यूजीलैंड की संभालित प्लेइंग-11 : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने/लॉकी फॉर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।