मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार बोर्ड से 10वीं में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी है।आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रति विद्यार्थी 10 हजार की दर से राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग योजना के तहत कुल 174 करोड़ 87 लाख 90 हजार रुपये जारी किए गए हैं। 10-10 हजार रुपये हर विद्यार्थी को मिलेंगे, जिनके अभिभावक की वार्षिक आय डेढ़ लाख से कम है।शिक्षा विभाग ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्तीर्ण अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 423 करोड़ से अधिक रुपये जारी कर दिये हैं। यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 की योजना मद की हैं और पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा अलग-अलग तीन बार में राशि स्वीकृत की जा चुकी हैं।