संवाद
तमाम अटकलों के बीच बिहार में स्कूलों को बंद करने की आशंका को सरकार ने नाकार दिया है। शिक्षा विभाग के तरफ साफ कहा कि बिहार में अभी स्कूल बंद नहीं होगी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकार ने स्कूलों को नहीं बंद रखने का निर्णय लिया है. स्पस्ट रुप से विभाग ने कहा कि तीसरी लहर का असर स्कूलों पर नहीं पड़ने वाला है. सौ फीसदी उपस्थिति के साथ सारे स्कूल खुलेंगे आपको बता दें कि बिहार सरकार भी सख्त कदम उठा रही है। कोरोना के खतरे को लेकर स्कूल कॉलेजों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। स्कूल कॉलेजों को अभी बंद नहीं किया जा रहा है लेकिन सख्ती काफी बढ़ा दी गई है। अब ऐसे टीचर और स्टॉफ को स्कूलों में एंट्री नहीं दी जाएगी जो कोरोना का टीका अब तक नहीं लिए हैं।
कोरोना गाइडलाइन के अनुसार स्कूलों में पढ़ाई करायी जा रही है. स्कूलों में कॉमन स्टैंडर्ड प्रीकॉशन को बरकरार रखने की आवश्यकता है. जो दूरी बना कर रखना है उसे बना कर रखें. भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचें और मास्क का हमेशा इस्तेमाल करें. बच्चें और शिक्षक भी लगातार इस बात का ध्यान रखें कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग हो रहा है।