चमनपुर मुखिया मुकेश कुमार सिंह ने टीका लेने पर वयोवृद्ध महिला का जताया आभार
शिवहर जहाँ एक तरफ कोरोना के टीका लेने से कुछ लोग डर रहें है वही दूसरी तरफ हाता चमनपुर वार्ड संख्या - 03 निवासी मु० कोरौशा खातून जी ने 106 वर्ष की उम्र में Covid19 का प्रथम टीका लेकर एक मिसाल कायम की है। और यह उन लोगों के लिए संदेश है जो आज भी कोरोना जैसी महामारी को हल्के में लेने की भूल कर रहे है।इस बाबत चमनपुर के मुखिया मुकेश कुमार सिंह ने लोगों को प्रेरित किया है कि आइए हम सब मिलकर कोरोना का टीका लें।