संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए बुजुर्गों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से बूस्टर डोज दिया जाएगा।ओमिक्रोन (Omicron) के बढ़ते मामलों और कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Corona Third Wave) का खतरा बढ़ता जा रहा है। बिहार के कई शहर में रोजाना कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब बूस्टर डोज (Booster Dose) लगाने की तैयारी हो रही है। केंद्र सरकार के निर्देश के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत हेल्थवर्कर एवं फ्रंटलाइन वर्करों को भी कोरोना टीका की बूस्टर डोज दी जानी है। सूत्रों ने बताया कि राज्य के हेल्थवर्करों एवं फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज दिए जाने को लेकर कार्ययोजना बनाई जा रही है।