अपराध के खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को दिया तोहफा, 1919 करोड़ की स्वास्थ्य योजनाओं का किया उद्घाटन

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-  इस वक्त बड़ी खुशखबरी आ रही बिहार से जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज स्वास्थ्य विभाग की 1919 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया।इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कॉमन सेंटर का भी उद्घाटन किया. इस संबध में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि नये भवनों के निर्माण के बाद नये सदर अस्पतालों में प्रति अस्पताल 100-150 अतिरिक्त बेड को बढ़ाया जाएगा.उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के माध्यम से सासाराम, नालंदा, सीवान, मधेपुरा, मुंगेर, समस्तीपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गया और बेगूसराय जिला अस्पतालों के नये भवनों के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी.शिलान्यास के बाद सदर अस्पतालों के नये भवनों के निर्माण की समय सीमा 24 माह निर्धारित की गयी है. मंगल पांडेय ने बताया कि नये भवनों के निर्माण के बाद जिला अस्पतालों में करीब दो हजार अतिरक्त बेड उपलब्ध हो जायेगा. नये सदर अस्पतालों में गैस पाइपलाइन, मॉडुलर ऑपरेशन थियेटर, किचन, कैंपस डेवलपमेंट, वर्षा जल निकासी और रेन वाटर हार्वेस्टिंग के साथ ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live