मिथिला हिन्दी न्यूज :- ट्रेन के एसी काेच में सफर करने वाले यात्रियों को जनवरी या उससे पहले की तरह नई चादर व कंबल मिलना शुरू हो जाएंगे। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। देश में कोविड के प्रसार को रोकने के लिए रेलवे ने इन सुविधाओं में कटौती करते हुए कई ट्रेन बंद कर दी थी। वही स्पेशल ट्रेनों में कंबल, चादर तकिया सहित पर्दे भी हटा लिए गए थे जिससे संक्रमण को फलने से रोका जा सके।रेलवे के अधिकारियों की माने तो कुछ ही दिनों में ये सुविधाओं फिर बहाल की जा रही है। यात्रियों को एक अक्टूबर के बाद एसी कोच में फिर से पर्दे लगाए जाएंगे, साथ ही चादर, कंबल और तकिया भी मिलेंगे। अभी 40 जोड़ी ट्रेनों में एसी कोच में पर्दे, चादर, कंबल देने की तैयारी की जा रही है।