मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार वासियों के लिए खुशखबरी है. यहां इस माह में 31 दिसंबर तक औरंगाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर आदि जिलों में 21 नए सीएनजी स्टेशन खुलेंगे. वहीं, पटना में सीएनजी स्टेशन की कुल संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी. वर्तमान में पटना में 12 सीएनजी स्टेशन कार्यरत हैं. जबकि बेगुसराय में दो, रोहतास, गया और नालंदा में एक-एक सीएनजी स्टेशन कार्यरत है।जानकारी के मुताबाकि सीएनजी स्टेशन के अधिष्ठापन हेतु जिलों में 4 विभिन्न कंपनियों द्वारा कार्य चल रहा है. समस्तीपुर, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, सारण, वैशाली, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, बेगुसराय और गया में इस माह तक सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ेगी तो सीएनजी युक्त गाड़ियों की परेशानी कम होगी और स्टेशनों पर लम्बी कतारें भी नहीं लगेगी. हाल में ऑटो चालकों की ओर से भी परिवहन विभाग को पत्र लिखकर शिकायत की गई थी कि स्टेशनों की संख्या कम होने से सीएनजी भरवाने में परेशानी हो रही है।
इस माह (31दिसंबर तक) में इन जिलों में खुलेंगे नए सीएनजी स्टेशन
समस्तीपुर-3
वैषाली-2
सारण-1
मुजफ्फरपुर-1
औरंगाबाद-1
कैमूर-1
रोहतास-3
भोजपुर-2
जहानाबाद-2
बेगूसराय-2
गया-3