मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त की सबसे बड़ी खबर बिहार राज्य में प्रशासनिक विभाग से आ रही है ।जहां राजीव रौशन को दरभंगा के डीएम के पद पर तैनात किया गया है. दरभंगा के नए पुलिस अधिकारी (अवकाश कुमार नए एसपी दरभंगा ) तो योगेंद्र सिंह को समस्तीपुर का नया डीएम बना दिया गया है। वहीं सुपौल के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. जबकि दरभंगा के जिलाधिकारी त्यागराजन को गया का डीएम बनाया गया है.मिथिलेश मिश्र को वित्त विभाग का अपर सचिव बनाया गया है, साथ ही वह बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के एमडी के प्रभार में भी रहेंगे. वहीं सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार को सुपौल का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।