मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में बीते 24 घंटे में 132 नए कोविड-19 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित पटना में मिले हैं। बिहार के स्वास्थ्य विभाग का ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना में सर्वाधिक 60 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि गया जिले में 46 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 300 के पार हो गई है।संक्रमितों में सबसे अधिक पटना में 60 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि गया में 46, बक्सर तथा मुंगेर में 5-5, जमुई तथा जहानाबाद में 3-3, मधेपुरा, रोहतास तथा अन्य राज्यों के दो-दो और दरभंगा, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, सहरसा तथा सारण में एक-एक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।