मिथिला हिन्दी न्यूज :- पुलिस विभाग में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए बिहार पुलिस और कारा एवं सुधार सेवाओं के अधीन दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के कुल 2446 पदों पर बहाली निकाली गयी थी. कुछ दिनों पहले रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. जिन जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है वो लंबे समय से ट्रेनिंग में जाने के लिए उत्सुक हैं। लेकिन न्यायालय के निष्कर्ष का उन्हें इंतजार करना पड़ेगा.2446 दारोगा परीक्षा के रिजल्ट के खिलाफ कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में केस किया गया था। इसके मुख्य शिकायतर्काओं के पक्ष का अधिवक्ता रितिका रानी ने हाईकोर्ट में उन्होनें कहा कि सुधीर कुमार गुप्ता समेत 268 अभ्यर्थियों ने यह शिकायत की है कि उन्होंने एग्जाम में कट ऑफ स्कोर से अधिक नंबर के प्रश्न सही हल किये हैं. वहीं आयोग ने जब 1 अगस्त 2021 को अपने वेबसाइट पर स्कोरकार्ड अपलोड किया तो पाया गया कि करीब 236 कंडिडेट के नंबर कट ऑफ से अधिक हैं लेकिन उनका चयन नहीं हुआ इसको लेकर अधिवक्ता रितिका रानी ने बताया कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट की शरण ली गई. आज बुधवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टे लगा दिया है. उन्होंने बताया कि अब अभी किसी भी अभ्यर्थी को ज्वाइनिंग लेटर नहीं दिया जाएगा. अब बहाली की प्रक्रिया रोक दी जाएगी।