मिथिला हिन्दी न्यूज पटना बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बिहार के बच्चे भी कम होनहार हुनरमंद नहीं बाल वैज्ञानिकों के हुनर को देखकर राज्य के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह भी गदगद थे मौका था राजधानी पटना में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का इस अवसर पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि सतत जीवन और विज्ञान में गहरा संबंध है. विज्ञान का उपयोग प्रकृति के नियमों के अनुरूप विवेकपूर्ण तरीके से किए जाने पर स्वस्थ एवं सतत जीवन की कल्पना की जा सकती है.आज विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित 29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस-2021 में शामिल हुआ, जिसका मुख्य विषय सतत जीवन हेतु विज्ञान रहा.इस आयोजन में विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह, पटना विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह, बिहार कॉउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के परियोजना निदेशक डॉ. अनंत कुमार, पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. श्रीराम पद्मदेव, साइंस फॉर सोसाइटी बिहार के सभापति प्रो. अखिलेश्वरी नाथ, अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य शैक्षणिक समन्वयक डॉ. सी एस झा, राज्य समन्यवयक डॉ. विनय कुमार, समस्त क्षेत्रीय एवं जिला समन्वयक, देश के भावी के रूप में छात्रगण एवं विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे. मैं राज्यस्तर पर चयनित 50 बाल वैज्ञानिकों को बधाई देता हूँ साथ ही इस आयोजन हेतु आयोजकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।