ज्ञात हो कि समान्य गर्वधारण में तीन बच्चे बहुत कम होते है! एक सर्वेक्षण के अनुसार 8000 में एक! जबकि आइ. भी. एफ. विधि द्वारा जो गर्वधारण कराई जाती है उसमें समान्य रूप से देखा गया है!
मरीज के परिवार के साथ साथ आस पास में ये कोताहुल का विषय बना हुआ है! मरीज के पति ने बताया के तीन बच्चे के साथ साथ गर्वधारण के सिर्फ 7 सात महीना ही हुए थे इसी लिए परिवार के सदस्य डरे हुए थे परन्तु अस्पताल के चिकित्सकों के प्रयास व यहां के व्यवस्था से ये आसान हो गया!इस के लिए अस्पताल प्रबंधन का शुक्रिया अदा करता हूँ!