मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने फिर से भरोसा दिलाया है कि फरवरी तक चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि राज्य में छठे चरण की शिक्षक बहाली प्रक्रिया में जनवरी से एक बार फिर से तेजी आने वाली है. फरवरी तक हर हाल में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव के निर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण की वजह से ठप पड़ी अब 32 हजार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 17-18 फरवरी को दिए जाएंगे। नियोजन इकाइयों द्वारा 10 जनवरी से नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होगी।