मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित होने वाली 2022 की इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ये खबर जरूरी है। बोर्ड ने ऐसी चेतावनी दी है, जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य बिना उनकी किसी गलती के भी खराब हो सकता है। जनकारी के अनुसार बिहार के 3244 स्कूल-कॉलेजों ने इंटर परीक्षा का फॉर्म तो भर दिया गया है, लेकिन अभी तक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया है। अगर इन छात्रों का शुल्क जमा नहीं हुआ तो बिहार बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा। इसकी जानकारी बोर्ड ने सभी स्कूल-कॉलेजों को दे दी है। बोर्ड के बार-बार कहने के बाद भी अब तक शुल्क जमा नहीं हुआ है।अगर 18 दिसंबर तक बकाया ऑनलाइन जमा नहीं किया गया तो छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा। आपको बता दें इंटर परीक्षा एक फरवरी से 14 फरवरी तक होगा । इससे पहले दस से 20 जनवरी तक इंटर की प्रायोगिक परीक्षा होगी। प्रायोगिक परीक्षा के पहले प्रवेश पत्र जारी होगा। मिली जानकारी के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी होना है।एक अरब 10 करोड़ 56 लाख रुपये बकाया : बोर्ड की मानें तो जिन छात्रों ने अभी तक शुल्क जमा नहीं किया है, उन सभी का शुल्क मिलाकर एक अरब दस करोड़ 56 लाख 2820 रुपये हो रहा है।