अपराध के खबरें

नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार हुआ बमबम शिक्षा के मामले में टॉप फाइव में बिहार के 4 जिले

संवाद

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में विकास को लेकर जहां नीति आयोग ने अपने रिपाेर्ट में बिहार को निचले पायदान पर बताया था, वहीं अब नीति आयोग ने बिहार को शिक्षा के क्षेत्र में देश के टॉप पांच जिलों में स्थान दिया है। नीति आयोग ने ट्वीट कर बताया है कि शिक्षा के मामले में जो देश के 5 जिले टॉप फाइव में चुने गए हैं. उनमें पहला नंबर पर झारखंड का दुमका है. बाकी चार जिले बिहार के हैं। अक्टूबर महीने में देश के जिन 5 जिलों को शिक्षा के मामले में चैंपियंस ऑफ चेंज के तौर पर देखा जा रहा है. उन्हें पहले नंबर पर जहां झारखंड का दुमका है. वहीं दूसरे नंबर पर बिहार का मुजफ्फरपुर, तीसरे नंबर पर औरंगाबाद, चौथे नंबर पर बांका और पांचवें नंबर पर बिहार का शेखपुरा जिला शामिल है.शिक्षा के मामले में इन 4 जिलों ने अक्टूबर महीने में टॉप फाइव में जगह बनाकर बिहार की रैंकिंग में निश्चित तौर पर बड़ा बदलाव किया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live