मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के भागलपुर में फिर एक बार फिर बम ब्लाष्ट से अफ़रातफ़री मच गई है। सोमवार की सुबह भागलपुर के नाथनगर में एक बार फिर विस्फोट की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कूड़े के ढेर में टिफिन बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में सात साल के बच्चे की आन द स्पाट मौत हो गई है। मामले के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। वहीं दो टिफिन बम बरामद किए गए हैं। इससे पहले भी कूड़े के ढेर से बम विस्फोट हो चुका है। जिसमें एक कूड़ा चुनने वाले की मौत हो गई थी। पिछले एक सप्ताह के अंदर बम विस्फोट की तीसरी घटना बताई जा रही है। शनिवार को ही नाथनगर थाना क्षेत्र के मोमिन टोला में बम विस्फोट हुआ था जिसमें दो बच्चे जख्मी हो गए थे। कचरे के ढेर में प्लास्टिक के अंदर डिब्बे में बम रखा गया था। इससे पहले गुरुवार को नाथनगर रेलवे ट्रैक किनारे बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।