17 जून को सुबह करीब 8:00 बजे दरभंगा रेलवे स्टेशन पर कपड़ों की बंडल वाले पार्सल में ट्रेन से उतरने के दौरान केमिकल ब्लास्ट हुआ था
मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही दरभंगा ब्लास्ट केस को लेकर जहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दरभंगा रेलवे स्टेशन बम विस्फोट मामले में बिहार में पटना स्थित एनआईए की विशेष अदालत में लश्कर के पांच आतंकवादियों के खिलाफ गुरूवार को चार्जशीट दाखिल किया। सभी आरोपी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं और इन आरोपियों में से एक पाकिस्तान में बैठा हुआ है. चार आरोपी उत्तर प्रदेश के कैराना जिले के रहने वाले हैं। मुख्य आरोपी मोहम्मद नासिर खान, इमरान मलिक, सलीम अहमद, कफील अहमद और इकबाल मोहम्मद के खिलाफ चार्ज शीट दायर किया गया है. इन सभी आरोपियों से एनआईए रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। हालांकि ट्रायल कितना लंबा होगा यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द इन सभी आतंकियों को सजा मुकर्रर होगी