अपराध के खबरें

नालंदा में बड़ा हादसा, हाइवा की टक्‍कर से टेंपो सवार 6 लोगों की मौत

बरबीघा रेफरल अस्पताल ले गई, जहां दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने शेखपुरा-बरबीघा मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा किया

संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :-  इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है नालंदा से जहां तेज रफ्तार हाइवा और ऑटो रिक्शा के बीच भीषण टक्कर हो गई। अलीनगर गांव के पास की है। जनकारी के अनुसार हाइवा पर गिट्टी लदी थी। हाइवा बिहारशरीफ की ओर जा रहा था। वही सवारियों को लेकर टेंपो बिहारशरीफ से बरबीघा की ओर जा रहा था। तभी हाइवा ने रॉन्ग साइड जाकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेम्पों के परखच्चे उड़ गए। इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।आसपास के लोग आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर दौड़ गए. अभी वो कुछ समझ पाते तबतक ऑटो सवार सभी लोग बुरी तरह खून से लथपथ इधर उधर गिरे पड़े थे. किसी तरह लोग सभी घायलों को पास के अस्पलात ले गए. जहां पर अभीतक 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है। अभी भी इलाजर 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना से इलाके में चीख पुकार मची हुई है. इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों की माने तो जिले में आए दिन सड़क हादसे होते हैं. गुस्साए लोगों ने हाईवा गाड़ी में आग लगा दी है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live