अपराध के खबरें

सीतामढ़ी में इस गांव चोरों का आतंक, दो साल से गांव के खाली घर में कर रहे चोरी

सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना क्षेत्र के केशोपुर पूरा गांव में दो साल चोरो ने खाली घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया जा है। जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है। 

संवाद 
मिथिला हिन्दी न्यूज :- पुपरी के केशोपुर पूरा गांव में  चोरो की चहलकदमी से लोगों की नींद हराम हो गई तथा रातभर लोग खुद ही रखवाली करने को मजबूर हो रहे हैं। गांव में पुलिस का आलम यह है कि मौके पर कई बार सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंचती है।करीब दो साल से  केशोपुर पूरा गांव में कई चोरियां हो चुकी है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया है जिससे गांव में दहशत है। पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरी के दहसत से भुक्तभोगी दिल्ली में कार्यरत रमन पाठक ने मिथिला हिन्दी न्यूज को बताया चोरी का माल बरामदगी तो दूर पुलिस ने पीड़ितों की FIR तक दर्ज नहीं की। उन्होंने बताया की घर पर नहीं रहने का फायदा उठाते हुए चोरों द्वारा 12 दिसंबर अंधेरी रात में एक साथ पास के दो घरों में घर के मुख्य द्वार को बारीकी से काटकर अंदर स्थित सभी घरों का गेट तोरकर चोरी कि गई है । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live