गोपालगंज में कटेया पुलिस के विरोध में व्यवसायियों का प्रदर्शन। एएसआई पर शराब के नशे में धुत्त होकर व्यवसायी की पिटाई का आरोप।
मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के गोपालगंज के कटेया में पुलिस एएसआइ को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी भारी बवाल और दबाव बढ़ने के बाद किया गया है । जानकारी के मुताबाकि स्थानीय बाजार में एक दुकान पर एक पियक्कड़ गाली- गलौज कर रहा था। इसकी सूचना दुकानदारों ने स्थानीय पुलिस को इसके बारे में बताया गया । व्यवसायियों का आरोप है कि मौके पर पहुंचे एएसआई चंद्रमा राम भी शराब के नशे में धुत थे। उन्होंने व्यवसायियों के साथ बदतमीजी की है । जिसका प्रतिरोध किया गया। जिस पर एएसआई आग बबूला हो गए इसकी सूचना थाने को दी गई है । उसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष के साथ भी व्यवसायियों ने एएसआई के दुर्व्यवहार पर आपत्ति जतायी। धक्का-धुक्की के साथ हाथापाई की भी नौबत उत्पन्न हो गई। इसके बाद भोरे,हथुआ,फुलवरिया ,विजयीपुर व श्रीपुर ओपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूरा कटेया नगर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। आनन-फानन में थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्र ने वार्ड नंबर पांच के वार्ड पार्षद संतोष कुमार मद्धेशिया, दामोदर मद्धेशिया, राजेंद्र मद्धेशिया एवं मुस्तफा अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। नाराज व्यवसायियों का कहना था कि वार्ड पार्षद सहित चारों लोगों को पुलिस ने जमकर पिटाई की। सुबह होते ही कटेया बाजार में व्यवसायियों का हुजूम उमड़ पड़ा। देखते ही देखते हजारों की संख्या में आसपास के लोग एवं व्यवसायियों ने कटेया थाने का घेराव के साथ शिव मंदिर चौक पर बांस और बल्ली लगाकर जाम कर दिया। जनप्रतिनिधियों के द्वारा मामले को हल कराने की कोशिश की जाती रही। अंततः करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने चारों गिरफ्तार किए गए युवकों को छोड़ दिया। तब जाकर व्यवसायी शांत हुए और धीरे-धीरे दुकानें खुलने लगीं। अफरा-तफरी व अराजकता के बीच नाराज व्यवसायी नारेबाजी करते रहे।जनप्रतिनिधियों के द्वारा मामले को हल कराने की कोशिश की जाती रही। करीब चार से पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने चारों गिरफ्तार किए गए युवकों को छोड़ दिया। तब जाकर व्यवसायी शांत हुए और धीरे-धीरे दुकानें खुलने लगीं।