मिथिला हिन्दी न्यूज :- तमिलनाडु के नीलगिरी क्षेत्र के कुन्नूर के जंगल में कल हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वालों में राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सिंघाना के निकट घरडाना खुर्द के कुलदीप सिंह भी शामिल हैं। कुलदीप सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर के कॉ पायलट और स्क्वाड्रन लीडर थे। गांव वालों ने बताया कि कुलदीप पूरे गांव के लाडले थे। कुलदीप बच्चों को देश भावना का पाठ पढ़ाते थे। आपको बता दें की उनके पिता रणधीर सिंह राव भी नौ सेना से रिटायर्ड हैं। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक दिल्ली पहुंच जाएगा। वहीं शुक्रवार सुबह इन दोनों के पार्थिव शरीर को रावत के घर ले जाया जाएगा। जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे। इसके बाद कामराज मार्ग से दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान घाट तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। कैंट श्मशान घाट पर ही उन्हें अंतिम बिदाई भी दी जाएगी।