अपराध के खबरें

चार दिवसीय महिला क्रिकेट का भव्य शुभारंभ

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज पटना।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी जी के जयंती के अवसर पर ऊर्जा स्टेडियम में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित चार दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का उद्घाटन बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के द्वारा किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के म खेल मंत्री आदरणीय आलोक रंजन झा एवं बतौर विशिष्ठ अतिथि जमुई की विधायक आदरणीय सुश्री श्रेयसी सिंह शामिल हुई ।
उक्त अवसर पर खिलाड़ियो के बीच सुश्री श्रेयसी सिंह, प्रणव पांडेय एवं सुचित्रा पांडेय जी (ईशान किशन के माता पिता) को अटल बिहारी वाजपेयी "बिहार गौरव सम्मान" से सम्मानित किया गया।
उद्घाटन समारोह में क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि यह टूर्नामेंट 25 दिसंबर तक चलेगा 25 दिसंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा जिसमें विजेता उपविजेता और तमाम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा उन्होंने बताया कि पहली बार पूरे बिहार के 38 जिले की महिला क्रिकेटरों को पटना बुलाकर उनका टीमों का चयन किया गया है अन्नू आनंद कंस्ट्रक्शन इस पूरे कार्यक्रम का प्रायोजक है जबकि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेवल के अंपायर संचालन करा रहे है। आम कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन रात लगे हुए बिहार से विभिन्न जिलों से आई खिलाड़ियों को पटना में रहने की समुचित व्यवस्था की गई है। यह महिला क्रिकेट टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में नॉकआउट आधार पर खेला जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के पीछे एकमात्र मकसद भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की कृतियों को जन-जन तक पहुंचाना उन्होंने देश के युवाओं को आगे बढ़ाने की अपील की थी और यह सुखद संयोग है कि आज केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live