अपराध के खबरें

चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन ने इंटरनेशनल वॉलंटियर दिवस मनाया

अनूप नारायण सिंह 
मिथिला हिन्दी न्यूज :- फाउंडेशन प्रयागराज कमिटी द्वारा इन्टरनेशनल वॉलंटियर दिवस का कर्यक्रम आयोजित किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में Cknkh फाउंडेशन के राज्य स्तरीय समिती के सहायक महासचिव "कौशल जी" एवं cknkh फाउंडेशन के राष्ट्रीय स्तर पर सहअध्यक्ष तथा संचालक मंडल के सचिव "राजगुरु जी" उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का शुभारंभ आज़ाद पार्क में चंद्रशेखर आज़ाद जी के मूर्ति पर पुष्प अर्पित करके हुये हूआ 
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामज सेवक शुभम ओझा ने की।
शुभम जी ने अपने समाजिक कार्यो को सभी के साथ साझा किया और सभी से आह्वान किया की इस पुनीत कार्य को हम सभी मिल के करे।
राज्य स्तरीय समिति के सहायक महासचिव कौषल जी ने संस्था के उददेश को सभी के सामने रखा
और covid के समय किस तरह संस्था ने ऑनलाइन और covid 19 के कम होने पर ग्राउंड जीरो पर उतर के काम किया उस को सभी के साथ साझा किया। 

इस के बाद CKNKH फाउंडेशन संचालक मंडल के सचिव राज गुरु जी ने बतया की आज संस्था कुल 10 राज्यो मै निस्वार्थ भाव से समाजिक कार्य कर रही है। साथ ही साथ ये भी बताया की आज कई राज्यो मै इंटरनेशनल वॉलंटियर दिवस मनाया जा रहा है।
तत्पचात प्रयागराज का नाम रोशन करने वाले युवा सामज सेवियों को CKNKH संस्था ने मेडल और सर्टिफ़िकेट दे कर सम्मानित किया जिसमें पूजा, शुभम ,सूरज रश्मी, वेदिका आयुशी ने अपने अपने सामाजीक कर्यो के अनुभव को साझा किया ।

 CKNKH फाउंडेशन का मुहिम *हर रविवार को एक पौधा जरुर लगना है* के तहत सुरेन्द्र व विपिन जी को वृक्ष प्रेमि अवार्ड से सम्मानित किया गया और आज इंटरनैशनल वॉलंटियर दिवस पर संस्था ने आयुषि मिश्रा को सर्वश्रेष्ट वॉलंटियर के सम्मान से सम्मानित किया।
अंत मै संस्कृत कार्यक्रम के साथ सम्मान समारोह और इन्टरनेशनल वॉलंटियर दिवस का समापन किया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live